मुंबई | मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर हुई दो बार की फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि यह हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से करवाया गया था। गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने एक ऑडियो संदेश जारी कर न केवल कपिल को धमकी दी, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चेतावनी भी दी।
जानकारी के मुताबिक, कपिल शर्मा ने सलमान खान को अपने नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट बुलाया था। यही बात बिश्नोई गैंग को नागवार गुजरी। हैरी बॉक्सर ने ऑडियो में कहा, “जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा। अगली बार वार्निंग नहीं मिलेगी, सीधी गोली चलेगी।”
हैरी बॉक्सर ने धमकी भरे संदेश में कहा कि मुंबई में ऐसा माहौल बना देंगे कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा। उसने साफ कहा कि चाहे छोटा कलाकार हो या बड़ा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, अगर किसी ने सलमान खान के साथ काम किया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी, और इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा।
इस धमकी के बाद कनाडा और भारत दोनों जगह सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। कपिल शर्मा या सलमान खान की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।