आज साय कैबिनेट की अहम बैठक, कई बड़े फैसलों पर हो सकती है मुहर

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज सिंहासीन विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित होने जा रही है। बैठक महानदी भवन मंत्रालय में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी।

आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी और आवश्यक निर्णयों पर मुहर लगाई जा सकती है। विशेष रूप से शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों पर विचार-विमर्श होगा।

इसके अलावा कैबिनेट में धर्मांतरण संशोधन कानून पर भी फैसला होने की संभावना है। वहीं, धान खरीदी, किसानों की समस्याएं और राज्य के अन्य अहम सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।

सरकार की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के निर्णय सीधे आम जनता पर असर डाल सकते हैं और किसानों, व्यापारियों तथा समाज के अन्य वर्गों के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *