CM काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह पानी, रतलाम में मचा हड़कंप!, पेट्रोल पंप सील

रतलाम (मध्य प्रदेश)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले में शामिल होने के लिए इंदौर से बुलाई गई गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भरे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना गुरुवार देर रात रतलाम जिले के ढोसी गांव स्थित भारत पेट्रोलियम के ‘शक्ति फ्यूल्स’ पेट्रोल पंप पर हुई, जहां डीजल भरवाने के कुछ ही समय बाद सीएम काफिले की एक के बाद एक करीब 19 इनोवा गाड़ियां बंद हो गईं।

वाहनों के चालकों ने जब समस्या की शिकायत की, तो प्रशासन तुरंत हरकत में आया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे की मौजूदगी में जांच की गई। डीजल टैंकों की सफाई के दौरान सामने आया कि गाड़ियों में डीजल के साथ भारी मात्रा में पानी मिला हुआ था। एक वाहन से करीब 10 लीटर पानी निकाला गया, जबकि उसमें 20 लीटर ईंधन भरा गया था।

गंभीर चूक मानते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीधर भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक पूछताछ में पंप कर्मचारियों ने बारिश के कारण टैंक में पानी घुसने की बात कही, लेकिन प्रशासन ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

सिर्फ सीएम काफिले की गाड़ियां ही नहीं, बल्कि एक ट्रक चालक ने भी शिकायत की है कि उसने 200 लीटर डीजल भरवाया, लेकिन उसका वाहन कुछ ही दूरी पर जाकर बंद हो गया। इससे यह आशंका और गहराई है कि यह मामला बड़े स्तर पर ईंधन की गुणवत्ता में गड़बड़ी से जुड़ा हो सकता है।

घटना के तुरंत बाद वैकल्पिक गाड़ियां इंदौर से बुलाकर सीएम काफिले की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, ताकि ‘एमपी राइज 2025’ रीजनल कॉन्क्लेव कार्यक्रम पर असर न पड़े।

इस गंभीर घटना ने ईंधन आपूर्ति व्यवस्था और सीएम सुरक्षा प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। फिलहाल जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *