भिलाई में दो ज्वेलर्स के साथ ठगी: नकली ज्वेलरी बेचकर असली गहने ले गया आरोपी, गिरफ्तार

भिलाई | भिलाई के पावर हाउस सर्कुलर मार्केट और भिलाई सर्कुलर मार्केट स्थित दो प्रमुख आभूषण दुकानों में नकली जेवर देकर असली गहनों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी को छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

क्या है मामला?
छावनी थाना प्रभारी डीएसपी नवीमोनिका पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सहेली अलंकरण के संचालक मनोज जैन (40) और न्यू अभिषेक ज्वेलर्स के संचालक पवन कुमार सोनी (42) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने खुद को राजेश पाठक बताकर उनकी दुकानों में नकली सोने का टाप्स देकर बदले में असली सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के ले लिए।

संदिग्ध व्यक्ति ने दोनों दुकानों से कुल मिलाकर एक सोने की अंगूठी, 10 ग्राम और 5 ग्राम के दो चांदी के सिक्के ठग लिए। जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो आरोपी की पहचान नरेन्द्र महेश्वरी के रूप में हुई, जो अपना असली नाम छिपाकर दुकानों में जाता था।

पुलिस ने जब्त की चांदी की सिक्के
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चांदी के सिक्के जब्त किए हैं और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

आरोपी ने कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरान आरोपी ने धोखाधड़ी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह नाम बदलकर दुकानों में नकली गहने असली के बदले में देने की योजना बनाकर ठगी करता था।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने कहीं और भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *