भिलाई | भिलाई खुर्सीपार तेल्हानाला इलाके में मामूली बात पर दो बदमाशों ने मिलकर दो युवकों को चाकू मार दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक तुषार वर्मा को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी रविंद्र और राजेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

खुर्सीपार थाना के प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर तेल्हानाला क्षेत्र की है। आरोपी रविंद्र और राजेश की भांजी ने घर के सामने रंगोली बनायीं थी जिस पर मृतक मंगल उड़िया और तुषार वर्मा ने बाइक चला दिया था। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

दोपहर में मृतक मंगल उड़िया और तुषार वर्मा चाकू लेकर घूम रहे थे। उसी दौरान उनकी आरोपी रविंद्र और राजेश से झड़प हो गई। आरोपियों ने मृतक से चाकू छिनकर दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मंगल की मौके पर ही मौत हो गई और तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया है। चाकूबाजी की घटना के बाद से क्षेत्र में बवाल मच गया। पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला।