प्रेम में अंधी ‘सोनम’ की हैवानियत: आशिक संग रचा कत्ल का खौफनाक प्लान, पति की हत्या कर शव को जलाया

कोण्डागांव | इंदौर की ‘सोनम’ की कहानियां आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन यह कहानी है छत्तीसगढ़ के धमतरी की ‘सोनम’ यानी रवीना नागरची की, जिसने अपने प्रेमी विजय विदेश मरकाम के साथ मिलकर अपने पति धर्मवीर की नृशंस हत्या करवा दी।

30 जून को मगेदा के जंगल में एक जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच शुरू हुई, और शव के पास मिली एक अस्पताल की पर्ची ने मृतक की पहचान उजागर कर दी।

डिजिटल सबूतों ने खोला राज:
मोबाइल टावर लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने प्रेमी विजय विदेश मरकाम को कोण्डागांव बस स्टैंड से धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि धर्मवीर की पत्नी रवीना के विजय से अवैध संबंध थे। पति उनके बीच दीवार बन चुका था, जिसे हटाने की साजिश दोनों ने मिलकर रची।

हत्या की खौफनाक पटकथा:
27 जून को विजय तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से इलाज के बहाने धर्मवीर को निकाला। रास्ते में शराब पिलाते हुए उसे ओडिशा के रायगढ़ होते हुए कोण्डागांव के मगेदा जंगल में ले गया, जहां क्रिकेट बैट से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण शव पूरी तरह जल नहीं पाया।

आरोपी:

विजय विदेश मरकाम (30 वर्ष), निवासी नवरंगपुर (ओडिशा), हाल पता – ग्राम कुकरेल, थाना केरेगांव, जिला धमतरी

रवीना गागरची उर्फ नागरची (23 वर्ष), ग्राम कंडेतरा, थाना कुदई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *