पुरानी रंजिश में खूनखराबा, युवक पर तलवार से किया हमला,आरोपी गिरफ्तार

    दुर्ग |  झींठ गांव में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना ने गंभीर रूप ले लिया जब अनीस उर्फ हनीफ मोहम्मद (37), निवासी झींठ, ने अपने रिश्तेदार इकबाल मोहम्मद पर तलवारनुमा हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में इकबाल को पहले सीएचसी झींठ और फिर मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया।

    जानकारी के मुताबिक, अनीस को इस बात को लेकर नाराज़गी थी कि इकबाल ने उसकी पत्नी की बात उसके पिता से फोन पर कराई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने मौका पाकर इकबाल पर पान दुकान में पीछे से सिर पर हमला किया।

    घटना की सूचना मिलते ही अमलेश्वर पुलिस ने अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। लगातार लोकेशन बदल रहे आरोपी को रायपुरा चौक, रायपुर में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।


    थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ध्रुव, सउनि मानसिंह सोनवानी, प्र.आर. 86 मनीष तिवारी, आर. राकेश राजपूत, आर. अजय सिंह, आर. कुलेश्वर साहू, आर. गौकरण बघेल, आर. चितरंजन देवांगन, आर. दुष्यंत लहरे, आर. रमेश पांडेय, आर. धीरेन्द्र यादव—सभी ने विशेष भूमिका निभाई।

    आरोपी विवरण:

    • नाम: अनीस उर्फ हनीफ मोहम्मद
    • उम्र: 37 वर्ष
    • निवासी: ग्राम झींठ, थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग

    पुलिस की तत्परता से एक गंभीर घटना को और गंभीर रूप लेने से रोका जा सका। आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *