
पुरी (ओडिशा): भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह पुरी में भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने शरधाबली क्षेत्र में हुआ, जब भारी संख्या में श्रद्धालु रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए एकत्र हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 4:30 बजे दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया और देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी अफरा-तफरी में कुछ लोग नीचे गिर पड़े और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
हादसे में खुर्दा जिले की प्रभाती दास, बसंती साहू और 70 वर्षीय प्रेमाकंत महांती की मौत मौके पर ही हो गई। सभी घायल श्रद्धालुओं को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से पुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुरी रथ यात्रा भारत की सबसे प्रसिद्ध और विशाल धार्मिक यात्राओं में से एक है, जिसमें हर वर्ष लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को भव्य रथों में विराजमान कर श्रीमंदिर से श्रीगुंडिचा मंदिर तक ले जाया जाता है।
प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है।
जांच टीम जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी, और घायलों के इलाज एवं मृतकों के परिजनों को सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।