सितंबर 2025 में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ग्राहकों को समय रहते निपटाने होंगे जरूरी काम

नई दिल्ली। सितंबर 2025 बैंकिंग कार्यों के लिहाज से बेहद अहम महीना साबित होने वाला है। इस दौरान देशभर के बैंकों में करीब 15 दिन तक अवकाश रहेगा। इनमें ओणम, करमा पूजा, ईद-ए-मिलाद, महालया और नवरात्र जैसे प्रमुख त्यौहारों के साथ-साथ हर रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं।

हालांकि, यह सभी अवकाश पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होंगे। कई छुट्टियां राज्य विशेष या क्षेत्रीय पर्वों पर निर्भर होंगी। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपने-अपने राज्य की बैंक छुट्टियों की सूची अवश्य जांच लें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

इन अवकाशों के दौरान बैंकों की शाखाओं में नकद लेन-देन, चेक क्लीयरेंस और पासबुक अपडेट जैसी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। वहीं, लंबी छुट्टियों की वजह से ग्राहकों को जरुरी बैंकिंग कार्य समय रहते निपटाने की सलाह दी जा रही है।

हालांकि, ग्राहकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ATM, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं 24 घंटे सक्रिय रहेंगी। इससे रोजमर्रा के लेन-देन और बिल भुगतान जैसे काम बिना रुकावट जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *