स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज को पारी और 140 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह मुकाबला तीसरे ही दिन समाप्त हो गया, जिससे भारतीय टीम का दबदबा साफ नजर आया।
वेस्ट इंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की। दूसरी पारी में भी मेहमान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 146 रन पर ढेर हो गई।
भारत की जीत में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन अहम रहा। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके, मोहम्मद सिराज ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेकर वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। खास बात यह रही कि किसी भी कैरेबियाई बल्लेबाज ने अर्धशतक तक नहीं बनाया।
यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि 31 साल बाद किसी घरेलू टेस्ट में भारत ने वेस्ट इंडीज को महज तीन दिनों में मात दी है। इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास और सीरीज पर पकड़ दोनों मजबूत हुई हैं।