
दुर्ग। रविवार सुबह दुर्ग के सदर बाजार क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ चौंकाने वाली ठगी की वारदात सामने आई है। भोईपारा निवासी 62 वर्षीय शीला जैन को चार अज्ञात युवकों ने सम्मोहित कर लाखों के सोने के गहने ठग लिए। महिला राम मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थीं, तभी यह वारदात हुई।
घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। दो मोटरसाइकिलों में सवार चार युवक महिला के पास पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए डराने लगे कि आगे हत्या की वारदात हुई है और यह इलाका संवेदनशील है। उन्होंने महिला को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि अपने गहनों को लिफाफे में सुरक्षित रखें।
महिला उनकी बातों में आ गई और अपने चार सोने के कंगन उतारकर लिफाफे में डाल दिए। इसके बाद युवक वह लिफाफा लेकर चुपचाप वहां से फरार हो गए।
सीसीटीवी में आरोपी की तस्वीर कैद, पूरे शहर में अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि एक आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और शहरभर में नाकेबंदी कर पीसीआर वैन को अलर्ट कर दिया गया है।
गिरोह पर शक, बुजुर्ग महिलाएं निशाने पर
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि यह कोई योजनाबद्ध गिरोह हो सकता है, जो विशेष रूप से बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बना रहा है। गिरोह के सदस्य खुद को वर्दीधारी बताकर डराते हैं और चालाकी से गहने उतरवाकर फरार हो जाते हैं।
सावधान रहें – यह ठगी का नया तरीका है
पुलिस और प्रशासन ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। यदि कोई व्यक्ति पुलिस बनकर गहने उतरवाने या सामान हटाने को कहे, तो उनका पहचान पत्र ज़रूर जांचें और संदेह होने पर तुरंत 112 नंबर पर सूचना दें।