T20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश टीम पर बढ़ा दबाव, अनिश्चितता ने खिलाड़ियों की चिंता बढ़ाई

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सामने टूर्नामेंट से पहले ही बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर अब भी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है।

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से अपने मुकाबलों को भारत के बाहर कराने की मांग की थी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। बोर्ड को साफ संदेश दिया गया है कि टीम को तय शेड्यूल के अनुसार भारत में खेलना होगा, अन्यथा उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं।

इस पूरे घटनाक्रम का सीधा असर बांग्लादेश के खिलाड़ियों के मानसिक हालात पर पड़ता दिख रहा है। खुद टीम के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने स्वीकार किया है कि वर्ल्ड कप से पहले ऐसी परिस्थितियां खिलाड़ियों को भीतर से प्रभावित करती हैं।

नजमुल ने कहा कि टीम बाहर से भले ही सामान्य दिखने की कोशिश करे, लेकिन हकीकत में खिलाड़ी इस अनिश्चितता से परेशान हैं। उनके मुताबिक, हर वर्ल्ड कप से पहले किसी न किसी तरह का विवाद या दबाव सामने आ ही जाता है, जो प्रदर्शन पर असर डालता है।

उन्होंने यह भी माना कि खिलाड़ी प्रोफेशनल होने के नाते ध्यान भटकने से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसे हालात में खुद को पूरी तरह सामान्य दिखाना आसान नहीं होता। फिर भी टीम का फोकस मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने पर है।

नजमुल ने भरोसा जताया कि अगर टीम सही मानसिकता के साथ टूर्नामेंट में उतरती है और परिस्थितियों को स्वीकार कर लेती है, तो वे किसी भी वेन्यू पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती मैदान के बाहर नहीं, बल्कि अपने मनोबल को मजबूत बनाए रखने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *