भिलाई | आज 15 अगस्त 2025 को किरसेंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जो की फरीदनगर भिलाई में स्थित है आजादी का राष्ट्रीय पर्व बड़े उत्सव से, उल्लास से खुशी-खुशी मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से दिलीप शर्मा, मधु मैडम ,अजहर अली एडवोकेट, अजमत अली एडवोकेट अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं डायरेक्टर कौशर जहां मैडम भी विशेष रूप से शामिल रही और प्रिंसिपल रूबी मैडम और सभी टीचर्स छात्र-छात्राएं एवं पालक गण शाला प्रांगण में ध्वजारोहण के समय उपस्थित रहकर राष्ट्रगान गाया और दिलीप शर्मा एवं अजहर अली एडवोकेट ने बच्चों को संबोधित करते हुए|
आजादी के संबंध में बच्चों को जानकारी दी एवं अपने विचार रखें, एवं आजादी के महत्व को समझाया और बताया कि आजादी हमें बहुत ही कुर्बानी देने के बाद और एकता के कारण प्राप्त हुई है इसे विदेशी ताकतों से और देश में फैल रही नफरत से बचाना है और मानसिक गुलामी से भी खुद को बचा कर रखना है ,इल्म हासिल करना है ताकि अच्छे बुरे का फर्क समझा जा सके और देश के विकास में सहयोग किया जा सके|
, स्कूल प्रबंधन का मी कमेटी के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल आगंतुको,मेहमानों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया और सभी मेहमानों और छात्र-छात्राओं को मिठाइयां बांटी गई साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शाला के द्वारा छात्र-छात्राओं में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने हेतु आयोजन किया गया जिसे छात्र-छात्राओं एवं अतिथिगण व पालक गण ने बहुत पसंद किया और स्कूल की सराहना की और सभी ने एक दूसरे को आजादी दिवस की मुबारकबाद पेश किया|