भारत के अभियान की शुरुआत इस टीम से, एशिया कप में पिच का मिजाज क्या कहता है?

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम आज से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पहला मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। टी20 क्रिकेट इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक केवल एक बार भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल उतर सकते हैं, जबकि मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) और हार्दिक पांड्या मौजूद रहेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा को दी जा सकती है, जिससे संजू सैमसन बाहर बैठ सकते हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज आक्रमण संभालेंगे। स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के बीच जगह को लेकर टक्कर हो सकती है।

वहीं, यूएई की टीम बल्लेबाजी में मुहम्मद वसीम और आसिफ खान पर निर्भर होगी, जबकि गेंदबाजी में हैदर अली और मुहम्मद रोहिद भारत के लिए चुनौती बन सकते हैं।

पिच और मौसम: दुबई की पिच पर घास मौजूद है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। मैच के दौरान तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *