इमरजेंसी लैंडिंग से हड़कंप: तकनीकी खराबी के चलते इंदिगो की इंदौर-रायपुर फ्लाइट रद्द, यात्रियों को लौटाया गया किराया

इंदौर/रायपुर। सोमवार सुबह इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में उड़ान के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सुबह 6:30 बजे उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट जैसे ही हवा में पहुंची, उसमें फॉल्स अलार्म के संकेत मिलने लगे। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी।

करीब 7:15 बजे देवी अहिल्या हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में किसी भी तरह की क्षति की खबर नहीं है, लेकिन अचानक झटका लगने और अलर्ट की सूचना के बाद यात्रियों में घबराहट का माहौल बन गया था।

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सुरक्षा कारणों से उड़ान को रद्द कर दिया गया। एयरलाइंस प्रबंधन ने सभी यात्रियों को पूरा किराया वापस कर दिया और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की पेशकश भी की गई।

गौरतलब है कि हाल ही में अहमदाबाद में हुई विमानन दुर्घटना के बाद एयरलाइंस कंपनियां तकनीकी खराबियों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, तकनीकी टीम द्वारा विमान की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही अगली उड़ान को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *