
दुर्ग। जिले के जामगांव आर थाना क्षेत्र के पौहा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। महज तीन साल का मासूम मटर खाते वक्त मोबाइल पर वीडियो देख रहा था, तभी अचानक उसके चाचा ने उससे मोबाइल छीन लिया। इस अचानक हुई हरकत से बच्चा घबरा गया और मटर का दाना उसके गले में फंस गया, जो सीधे फेफड़ों तक जा पहुंचा।

परिजनों ने तत्काल अपने स्तर पर मटर निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे शंकराचार्य अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है। परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। एक छोटी सी लापरवाही ने मासूम की जिंदगी छीन ली, जिससे हर कोई स्तब्ध और दुखी है।