इंटरपोल रेड नोटिस: 13,000 करोड़ के कोकीन मामले में फरार ऋषभ बैसोआ की दुनिया भर में तलाश

नेशनल डेस्क: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सनसनीखेज मोड़ में, इंटरपोल ने फरार आरोपी ऋषभ बैसोआ के खिलाफ रेड नोटिस जारी कर वैश्विक कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सक्रिय किया है। ऋषभ बैसोआ कथित तौर पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा जब्त किए गए 13,000 करोड़ रुपये मूल्य के कोकीन कार्टेल से जुड़ा हुआ है। इस कदम के बाद दुनिया भर की एजेंसियां उसे पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ फिलहाल मध्य पूर्व में छिपा हुआ है और उसे पहले ही अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। वह अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के प्रमुख वीरेंद्र सिंह बैसोआ उर्फ ‘वीरू’ का बेटा है। आरोप है कि ऋषभ सीधे कार्टेल की गतिविधियों में शामिल था और ड्रग्स के परिवहन व छिपाने की जिम्मेदारी निभा रहा था।

जांच में पता चला कि यह ड्रग खेप दक्षिण अमेरिका से दुबई होते हुए दिल्ली लाई गई थी। कार्टेल के सदस्य देशभर में ड्रग्स वितरित करने के लिए विभिन्न कंपनियों और आयोजनों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पंजाब और गोवा में आयोजित कॉन्सर्ट और रेव पार्टियां शामिल थीं। गिरोह की अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां मुख्यतः पाकिस्तान और दुबई से संचालित की जा रही थीं।

स्पेशल सेल ने अदालत से अनुरोध किया है कि ऋषभ के अनुपस्थिति में उसका मुकदमा चलाया जाए। ध्यान देने वाली बात यह है कि रेड नोटिस सीधे गिरफ्तारी वारंट नहीं है, लेकिन इससे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को आरोपी का पता लगाने, यात्रा पर रोक लगाने और संपत्ति को ज़ब्त करने में मदद मिलती है। ऋषभ के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है और वह अभी भी गिरफ्तारी से बच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *