IPL 2026 Mini Auction: BCCI ने तारीख और वेन्यू का किया ऐलान, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइपीएल का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को आयोजित होगा और इस बार बोली लगाने का मैदान होगा अबू धाबी का एतिहाद एरिना। रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूचियाँ जारी होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर इसकी तारीख और वेन्यू की पुष्टि कर दी है।

बीसीसीआई के अनुसार, 10 फ्रेंचाइजी ने कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 49 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके बाद टीमों के पास कुल 77 स्लॉट खाली बचे हैं, जिन्हें भरने के लिए सभी के पर्स में मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रख सकती है।

इस बार पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा सक्रिय रही और उसने 21 खिलाड़ी रिटेन किए। वहीं गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने 20-20 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है।

मिनी ऑक्शन की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे मजबूत पर्स के साथ उतरेगी। टीम के पास 64.3 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं और वो 13 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। उल्लेखनीय है कि केकेआर ने इससे पहले आंद्रे रसेल (12 करोड़) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़) जैसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों को रिलीज किया है। टीम के पास 6 विदेशी स्लॉट भी खाली हैं।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 9 स्लॉट भरने के लिए 43.4 करोड़ रुपये बचे हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 25.5 करोड़ रुपये मौजूद हैं। हैदराबाद ने 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें से 6 विदेशी हैं, और टीम अब 10 नए खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की स्थिति इस बार अलग है। लगभग सभी बड़े नामों को रिटेन करने के बाद टीम के पर्स में सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये ही शेष हैं। MI के पास 5 स्लॉट बचे हैं, जिन्हें उन्हें कम बजट में भरना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *