नई दिल्ली | IPL 2026 से पहले खिलाड़ी बाज़ार में ज़बरदस्त हलचल देखने को मिली है। एक बड़े और अप्रत्याशित ट्रेड में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने लंबे समय से जुड़े ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिलीज़ कर दिया है। जडेजा अब नए सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की जर्सी में नज़र आएंगे।
इसके बदले RR के कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में शामिल कर लिया है। यह अदला-बदली कई मायनों में हैरान करने वाली है, खासकर खिलाड़ियों की सैलरी को देखते हुए।
- जडेजा की सैलरी में 4 करोड़ की कटौती
रिपोर्ट्स के अनुसार जडेजा को CSK में एक सीजन के 18 करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि RR उन्हें 14 करोड़ रुपये में अपने साथ ले रही है। यानी जडेजा को इस ट्रेड में 4 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
- संजू सैमसन की सैलरी बरकरार
उधर, संजू सैमसन को चेन्नई ने 18 करोड़ रुपये प्रति सीजन के कॉन्ट्रैक्ट पर अपने साथ जोड़ा है। यह वही राशि है जो उन्हें राजस्थान से भी मिल रही थी, इसलिए उनके वेतन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। संजू अब CSK के लिए एक अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
- अन्य 6 खिलाड़ियों के भी हुए बड़े ट्रेड
मुख्य दो खिलाड़ियों के अलावा कई अन्य क्रिकेटरों की टीमों में भी बदलाव किए गए हैं—
- मोहम्मद शमी → SRH से LSG
दिग्गज तेज गेंदबाज अब लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलेंगे। उन्हें यहां भी 10 करोड़ रुपये प्रति सीजन मिलेंगे।
- सैम कर्रन → CSK से RR
इंग्लैंड के ऑलराउंडर को राजस्थान ने ट्रेड कर लिया है। उनकी सैलरी 2.4 करोड़ रुपये ही बनी रहेगी। यह उनके करियर की तीसरी IPL टीम होगी।
- नीतीश राणा → RR से DC
नीतीश राणा अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे और उन्हें 4.2 करोड़ रुपये का भुगतान मिलेगा।
- अर्जुन तेंदुलकर → MI से LSG
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स को ट्रांसफर किया है।
- डोनोवन फरेरा → DC से RR
दिल्ली कैपिटल्स से राजस्थान ने इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को 1 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है। उनकी पिछली सैलरी 75 लाख थी।
- मयंक मार्कण्डेय → KKR से MI
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर मयंक को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम में जोड़ा है।