दिल्ली में ISI की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, चीन‑तुर्की से आए अत्याधुनिक हथियार जब्त

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जैश‑ए‑मोहम्मद द्वारा कराए गए बम धमाके के दस दिन बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और गंभीर आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त किया है। पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े एक हाई‑प्रोफाइल हथियार तस्करी नेटवर्क के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके तार चीन और तुर्की तक पाए गए हैं।

क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में मनदीप, दलविंदर, रोहन और अजय को धर दबोचा। इनके कब्जे से 10 अत्याधुनिक सेमी‑ऑटोमैटिक पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों में तुर्की निर्मित PX‑5.7 और चीन में बनी PX‑3 जैसी हाई‑टेक पिस्टल शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल सामान्यतः दुनिया की विशेष बल इकाइयों द्वारा किया जाता है।

जांच में खुलासा हुआ कि इस नेटवर्क का संचालन पाकिस्तान में बैठी ISI कर रही थी। हथियारों की यह खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान‑पंजाब सीमा पर गिराई गई, जिसे बाद में संग्रहित कर सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचाया गया। यह सप्लाई दिल्ली‑एनसीआर के गैंगस्टरों और अपराध सिंडिकेट्स को पहुंचाई जानी थी, ताकि बड़े पैमाने पर हिंसा और अस्थिरता पैदा की जा सके।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस अब रिमांड के दौरान यह पता लगा रही है कि इससे पहले कितनी खेप भारत में प्रवेश कर चुकी है और पकड़े गए हथियार किन तत्वों तक पहुंचाए जाने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *