इजरायल का पाक पर हमला: UNSC में कड़ा पलटवार, विवादित बयान से हंगामा

 संयुक्त राष्ट्र | संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में गुरुवार को इजरायल और पाकिस्तान के बीच तीखी राजनयिक बहस देखने को मिली। कतर की राजधानी दोहा में हुई इस बैठक में इजरायल ने पाकिस्तान की “दोहरी नीतियों” को लेकर उस पर करारा हमला बोला।

इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत डैनी डैनन ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि आसिम इफ्तिखार अहमद पर निशाना साधते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में पनाह मिली थी, और यही सवाल आज भी पूछा जाना चाहिए। डैनन ने कहा, “जब बिन लादेन को कोई छूट नहीं मिली थी, तो हमास को भी कोई छूट नहीं मिलनी चाहिए।”

पाकिस्तानी प्रतिनिधि अहमद ने अपने बयान में इजरायल की आलोचना करते हुए उसके कतर में हमले को “गैरकानूनी और अकारण आक्रामकता” बताया और आरोप लगाया कि इजरायल का यह हमला क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है। उन्होंने गाजा में “क्रूर सैन्य कार्रवाई” और सीरिया, लेबनान, ईरान तथा यमन में बार-बार सीमा पार हमलों का भी हवाला दिया।

बैठक का आयोजन 9/11 आतंकी हमलों की 24वीं बरसी के दिन हुआ, जिसका मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन था। डैनन ने कहा, “9/11 का वह दिन इजरायल के लिए 7 अक्टूबर की तरह आग और खून का दिन था। UNSC का सिद्धांत स्पष्ट है कि कोई भी राष्ट्र आतंकवादियों को न शरण दे सकता है, न फंड कर सकता है, न मदद कर सकता है। जो ऐसा करता है, वह परिषद की बाध्यकारी जिम्मेदारियों का उल्लंघन करता है।”

इस बहस में इजरायल ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद में कथित भूमिका को उजागर किया, जबकि पाकिस्तान ने इजरायल की कार्रवाई को निंदनीय करार दिया। दोनों देशों के बीच यह तनाव वैश्विक राजनयिक मंच पर नई चुनौतियों का संकेत देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *