विधायक रिकेश की सौगात: जेडीएस कर्मियों को अब कलेक्टर दर पर मानदेय, पोस्टमार्टम कक्ष के लिए 7 लाख स्वीकृत

भिलाई| लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला में पदस्थ जीवनदीप समिति (JDS) के 39 कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है। यह निर्णय बुधवार को समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता विधायक रिकेश सेन ने की। अब उन्हें हर महीने 10,800 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।

अस्पताल प्रभारी डॉ. पियम सिंह ने बताया कि अब तक ये कर्मचारी 5,000 से 8,500 रुपये प्रतिमाह पर काम कर रहे थे। अस्पताल की सुविधाएं और आयुष्मान योजना से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ने के कारण अब कलेक्टर दर से भुगतान संभव हो सका है।

पोस्टमार्टम हाउस होगा नए सिरे से तैयार

बैठक में अस्पताल परिसर स्थित पुराने पोस्टमार्टम हाउस की मरम्मत और जीर्णोद्धार की भी स्वीकृति दी गई। विधायक सेन ने इसके लिए 7 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस राशि से न सिर्फ मरम्मत होगी, बल्कि परिजनों के बैठने की सुविधाएं भी बेहतर की जाएंगी।

बैठक में लिए गए अन्य 4 महत्वपूर्ण फैसले

1. डीएमएफ फंड से मिलेंगी दो नई एंबुलेंस
अस्पताल में मौजूद दो पुरानी एंबुलेंस 14 साल पुरानी हो चुकी हैं और कोरोना काल की मिली एक छोटी एंबुलेंस पर्याप्त नहीं है। इसलिए समिति ने डीएमएफ से दो बड़ी एंबुलेंस की मांग का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया।

2. एक्स-रे कक्ष में लगेगा हेजार्ड सेफ्टी ग्लास
डिजिटल एक्स-रे सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद ऑपरेटर की सुरक्षा के लिए जरूरी हेजार्ड ग्लास अब तक नहीं लगा था। समिति ने एक्स-रे कक्ष में सेफ्टी ग्लास लगाने की अनुमति दे दी है।

3. साइकिल स्टैंड और कैंटीन के लिए होगा नया टेंडर
अस्पताल में औसतन 500 मरीजों की ओपीडी हो रही है, जिससे पार्किंग और कैंटीन की व्यवस्था को बेहतर करने की जरूरत है। समिति ने साइकिल स्टैंड और कैंटीन संचालन के लिए नया टेंडर जारी करने का फैसला किया।

4. पीएम जनऔषधि केंद्र को अंदर से बाहर लाया जाएगा
फिलहाल अस्पताल के अंदर स्थित प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र को मुख्य द्वार के पास लाने का निर्णय लिया गया है ताकि मरीजों को आसानी से सस्ती दवाएं मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *