जियो-फाइनेंस ऐप ने लॉन्च किया नया टैक्स प्रबंधन मॉड्यूल, टैक्स फाइलिंग हुई और भी आसान

मुंबई | भारत में टैक्स फाइलिंग और वित्तीय योजना को सरल बनाने के उद्देश्य से जियो-फाइनेंस ऐप ने ‘टैक्सबडी’ के साथ साझेदारी में नया टैक्स प्रबंधन मॉड्यूल लॉन्च किया है। इस मॉड्यूल में टैक्स फाइलिंग और टैक्स प्लानर जैसी प्रमुख सुविधाएं शामिल हैं।

इस नए फीचर के तहत यूजर स्वयं टैक्स फाइलिंग मात्र 24 रुपये से कर सकते हैं, जबकि टैक्स एक्सपर्ट की मदद से यह सेवा 999 रुपये से उपलब्ध होगी। इसके अलावा रिफंड ट्रैकिंग और टैक्स नोटिस अलर्ट जैसी सेवाएं भी यूजर को मिलेंगी।

टैक्स फाइलिंग सुविधा को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह नई और पुरानी टैक्स व्यवस्थाओं के बीच भ्रम को दूर करे और 80C, 80D जैसी टैक्स बचत की धाराओं के तहत मदद प्रदान करे। टैक्स प्लानर फीचर भविष्य की टैक्स देनदारियों का अनुमान लगाने और उन्हें कम करने के लिए योजना बनाने में सहायक होगा।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ हितेश सेठिया ने बताया, “टैक्स दाखिल करने की समय सीमा नज़दीक है। हमारा उद्देश्य टैक्स फाइलिंग की जटिलताओं को दूर कर ग्राहकों को आसान और प्रभावी टैक्स प्लानिंग सेवाएं प्रदान करना है।”

इस मॉड्यूल के जरिए यूजर न केवल आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं, बल्कि रिटर्न की स्थिति की निगरानी, रिफंड ट्रैकिंग और टैक्स नोटिस अलर्ट जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। टैक्स फाइलिंग की पूरी प्रक्रिया डिजिटल, सरल और मार्गदर्शन-युक्त बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *