दुर्ग : बढ़े हुए बिजली बिल,विद्धुत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के बैनर तले राज्य सरकार के खिलाफ हिंदी भवन संभाग कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली।
बिजली बिल हाफ योजना समाप्त किए जाने से आम जनता को अतिरिक्त भार वहन करना पड़ रहा है.कांग्रेस शासनकाल में जो योजना प्रारंभ की गई थी उस को योजना छत्तीसगढ़ सरकार समाप्त कर दिया है.जिससे विपक्ष सहित कई पार्टी नाराज है .और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इसी कड़ी में मंगलवार को जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी दुरुग ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

सैकड़ो की तादात में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी बताया .इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जोहर छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा ने कहा कि हमारा धरना छत्तीसगढ़ सरकार को जगाने के लिए है.अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तो, जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।
इसी तरह पार्टी के अन्य पदाधिकारी राजेश्वर वर्मा ने कहा कि जिस राज्य में बिजली का उत्पादन हो रहा है वहां विद्धुत कटौती और बढ़े हुए बिजली के बिल से आम नागरिक परेशान है।
इसलिए हम लोगों से अपील करते है कि हमारे आन्दोलन में सहयोग करे.आपको बता दें प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लालटेन लेकर कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और यहाँ ज्ञापन सौंपा।