नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जजों का सम्मान करती हैं, लेकिन यह तय करना कि सच्चा भारतीय कौन है, न्यायालय का अधिकार नहीं है। प्रियंका ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार से सवाल पूछना है और राहुल गांधी कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोल सकते, उनके प्रति उनका सम्मान अटूट है।
दरअसल, प्रियंका का यह बयान सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सेना पर टिप्पणी को लेकर की गई सख्त नाराजगी के जवाब में आया है। कोर्ट ने कहा था कि “सच्चा भारतीय ऐसा बयान नहीं देगा।” कोर्ट ने यह सवाल भी उठाया कि राहुल गांधी को कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
उधर, एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बड़ी फटकार विपक्ष को नहीं मिल सकती थी। मामला दिसंबर 2022 का है जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सेना और चीन के कब्जे को लेकर विवादित बयान दिया था। अब इस मुद्दे पर सियासत और गरमा गई है।