जून मासिक शिवरात्रि 2025: कब है? बन रहे हैं 4 शुभ संयोग, जानें तिथि, मुहूर्त और धार्मिक महत्व

आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि इस वर्ष अत्यंत शुभ योगों के साथ आ रही है। यह पावन पर्व 23 जून 2025, सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन चार अत्यंत पुण्यदायी संयोग एक साथ बन रहे हैं, जिससे यह शिवरात्रि विशेष फलदायी मानी जा रही है।

 कब है जून मासिक शिवरात्रि?

दृक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जून सोमवार को रात 10:09 बजे प्रारंभ होगी और 24 जून मंगलवार को शाम 6:59 बजे समाप्त होगी। पूजा मुहूर्त के अनुसार, मासिक शिवरात्रि 23 जून को ही मनाई जाएगी।

चार शुभ संयोग बना रहे हैं इस बार की शिवरात्रि को विशेष:

सोम प्रदोष व्रत – जो स्वयं में ही शिव पूजा का अत्यंत पुण्य अवसर है।

सोमवार – शिवजी का प्रिय दिन।

मासिक शिवरात्रि – प्रत्येक माह का पवित्र व्रत पर्व।

सर्वार्थ सिद्धि योग – सभी कार्यों में सफलता दिलाने वाला विशेष योग।

इन चारों संयोगों के एक साथ पड़ने से यह मासिक शिवरात्रि अनेक गुना अधिक फलदायी मानी जा रही है। काशी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस दिन श्रद्धा से व्रत रखकर पूजा करने वालों की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

पूजा मुहूर्त और शुभ समय:

 निशिता काल पूजा मुहूर्त
23 जून की रात: 12:03 AM से 12:44 AM (40 मिनट)

 ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:04 AM से 4:44 AM
अभिजीत मुहूर्त: 11:55 AM से 12:51 PM
अमृत काल: 1:07 PM से 2:33 PM
विजय मुहूर्त: 2:43 PM से 3:39 PM

नक्षत्र और योग:

कृत्तिका नक्षत्र: सुबह से 3:16 PM तक

रोहिणी नक्षत्र: इसके बाद

धृति योग: सुबह से दोपहर 1:17 PM तक

शूल योग: इसके बाद प्रारंभ


 भद्रा काल:

23 जून रात 10:09 PM से 24 जून सुबह 5:25 AM तक विशेष: भद्रा का वास स्वर्ग में है, इसलिए पूजा-पाठ पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा।


 मासिक शिवरात्रि का धार्मिक महत्व:

इस दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं और भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, भांग, गंगाजल, चंदन, शहद, दूध, शमी पत्र आदि अर्पित करते हैं।
शिवपुराण के अनुसार, मासिक शिवरात्रि पर व्रत और रात्रि जागरण करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

व्रत कथा और आरती का महत्व:

शिवरात्रि पर व्रत कथा का श्रवण एवं आरती से शिव कृपा प्राप्त होती है। यह दिन विशेष रूप से मनोकामना पूर्ति, दुखों की निवृत्ति और कल्याण के लिए उत्तम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *