लोकतंत्र प्रहरी।छत्तीसगढ़,दुर्ग | में शारदीय नवरात्र की सोमवार से शुरुआत हो चुकी है।आस्था और श्रद्धा पूर्वक माता की प्रतिमा स्थापना के साथ ही देवी मन्दिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित कर दिए गए है.शहर में जगह जगह समितियों द्वारा माता की प्रतिमा विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापित कर दी गई है साथ ही झांकियां भी बनाई गई है।

शहर की सबसे पुरानी गंजमंडी गंजपारा में गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा हनुमान की लीला का सव चित्रण झांकियों के रूप में बनाया गया है.जिसमें हनुमान द्वारा संवनी बूटी लाये जाने का वर्णन है.हर साल यहाँ झांकियां बनाई जाती है जिसे देखने अच्छीखासी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

इस विषय में समिति के पदाधिकारी रवि पीडीयार,मनोज शर्मा ने बताया कि,हर साल यहाँ अलग अलग थीम पर धार्मिक झांकियां बनाई जाती है.जो पूरी तरह सव चित्रण रहता है.इसके अलावा मां अम्बे की प्रतिमा स्थापना के साथ ही विसर्जन तक अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

हमारा मुख्य आकर्षण कवि सम्मेलन का होता है जिसमेंअच्छी खासी भीड़ उमड़ती है।आपको बता दें पुरे नव दिनों तक यहाँ भक्तिमय वातावरण रहता है.इसके लिए पुरे गंज मंडी प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। ई रोड पर भी लाईटिंग की गई है।