मुंबई। बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन को लेकर लंबे समय से उनके बॉलीवुड डेब्यू की अटकलें लगाई जा रही थीं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिससे फैंस मान बैठे थे कि वह जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। लेकिन अब काजोल ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक बड़ा खुलासा किया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब काजोल से न्यासा के करियर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ-साफ कहा,
“नहीं, मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करेगी। उसे फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वो अभी बॉलीवुड या एक्टिंग की दुनिया में बिल्कुल भी कदम नहीं रखने वाली है।…मैं अपने परिवार के सभी बच्चों से प्यार करती हूं और चाहती हूं कि वे वही करें जिससे उन्हें खुशी मिले और जिसमें उन्हें लगे कि वे सफल होंगे।”
काजोल की अगली फिल्म ‘शैतान’ ब्रह्मांड की दूसरी किस्त
बात करें काजोल के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही ‘शैतान’ यूनिवर्स की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म एक मां और अलौकिक शक्तियों के बीच संघर्ष की कहानी है, जहां एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए हर हद पार कर देती है।
यह बहुभाषी फिल्म 27 जून 2025 को हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और इसे काजोल की सबसे दमदार वापसी माना जा रहा है।
न्यासा देवगन: स्टार किड, लेकिन लाइमलाइट से दूर
न्यासा ने भले ही फिल्मों से दूरी बना रखी हो, लेकिन वह फैशन और सोशल मीडिया के क्षेत्र में लगातार एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरें और स्टाइल स्टेटमेंट अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन काजोल के बयान के बाद फिलहाल यह तय हो गया है कि न्यासा बॉलीवुड में डेब्यू नहीं कर रही हैं।