बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अभिनय की दुनिया में सक्रिय हो गई हैं। लंबे समय तक राजनीति और संसद की गतिविधियों में व्यस्त रहने के बाद अब कंगना ने फिल्मों की ओर वापसी की है। उनकी नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है।
सेट से साझा किया पहला वीडियो
कंगना ने फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह निर्देशक मनोज तापड़िया के साथ चर्चा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में शूटिंग की तैयारियों और सेट का माहौल दिखाई देता है। पोस्ट के साथ कंगना ने लिखा कि लंबे समय बाद सेट पर लौटना उनके लिए खास अनुभव है।
एक साल बाद शुरू हुई फिल्म की शूटिंग
कंगना की पिछली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बाद यह उनका नया प्रोजेक्ट है। ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी, लेकिन अलग-अलग कारणों से इसकी शूटिंग में देरी हो गई थी। अब लगभग एक साल बाद फिल्म फ्लोर पर आ गई है। इस फिल्म को यूनोइया फिल्म्स की बबीता आशिवाल और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के आदि शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं।
अनुभवी निर्देशक के हाथ में कमान
फिल्म का निर्देशन मनोज तापड़िया कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘मद्रास कैफे’, ‘चीनी कम’, ‘एनएच10’ और वेब सीरीज ‘माई’ जैसी सराही गई परियोजनाओं से जुड़े रहे हैं। उनकी फिल्ममेकिंग शैली को गंभीर और यथार्थवादी माना जाता है।
देशभक्ति की भावना पर आधारित कहानी
‘भारत भाग्य विधाता’ को एक देशप्रेम से जुड़ी फिल्म बताया जा रहा है। इसकी कहानी उन अनदेखे और अनसुने नायकों पर केंद्रित होगी, जिनके योगदान से देश की दिशा तय हुई, लेकिन जिन्हें इतिहास में अपेक्षित पहचान नहीं मिल पाई। फिल्म में साहस, त्याग और राष्ट्र के प्रति समर्पण की झलक देखने को मिलेगी।
पिछली फिल्म का असर, लेकिन नई उम्मीदें
कंगना की पिछली फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। तमाम विवादों और देरी के बाद रिलीज हुई इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। अब ‘भारत भाग्य विधाता’ के जरिए कंगना एक नई शुरुआत करने की कोशिश में हैं। फिल्म की रिलीज तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है, लेकिन उनके प्रशंसक इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।