नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने गांधी जयंती के मौके पर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को “देश पर एक कलंक” बताते हुए आरोप लगाया कि वह हर मंच पर जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं।
दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा, “वह हमेशा देश को शर्मसार करते हैं और देश को भी उन पर शर्म आती है। सब जानते हैं कि वह हर जगह देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वह देश की आलोचना कर रहे हैं, कह रहे हैं कि यहां के लोग झगड़ालू हैं, ईमानदार नहीं हैं, तो यह दिखाने की कोशिश है कि भारत के लोग नासमझ हैं। इसी कारण मैं उन्हें कलंक कहती हूं।”
कंगना रनौत गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर खादी खरीदने दिल्ली पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने खादी की साड़ी और ब्लाउज पहनकर देशवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमारे स्वदेशी कपड़ों की आज पूरी दुनिया में भारी मांग है। जैसा कि प्रधानमंत्री कहते हैं, आत्मनिर्भर होने का समय आ गया है। उनके शब्दों का सम्मान करते हुए मैं आज खादी खरीदने आई हूं।”
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की, जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई।