छत्तीसगढ़ दुर्ग | भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेवन ने एक लाइव टीवी डिबेट में कांग्रेस नेता व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। इस बयान ने पूरे देशभर के कांग्रेसी आक्रोशित हो गए। इसी मामले में यहां छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी मंगलवार को कांग्रेसियों का आक्रोश देखा गया।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर और पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी दुर्ग सिटी कोतवाली पहुंचकर भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर जोरदार हंगामा किया। करीब एक घंटे तक पुलिस थाने के अंदर बैठे रहे, उन्हे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, भाजपा केरल प्रवक्ता पिंटू महादेवन ने एक टीवी डिबेट में कहा कि राहुल गांधी के सीने पर गोली मारी जाएगी।
इस बयान के बाद मंगलवार को कांग्रेस के नेताओं ने सड़क और थाने में जमकर प्रदर्शन किया।जिसके बाद पुलिस के आला अफसरों ने कांग्रेसी नेताओं को आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच कर बाद में एफआईआर दर्ज करेंगे। इस आश्वासन के बाद कांग्रेस के पदाधिकारी थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर लौट गए।