खड़गंवा बना सरगुजा संभाग का पहला आईएसओ प्रमाणित कोल्ड चेन प्वाइंट

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के लिए गर्व का विषय है कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गंवा को संभाग का पहला आईएसओ प्रमाणित कोल्ड चेन प्वाइंट बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सतत प्रयासों एवं दिशा-निर्देशों तथा संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, सरगुजा संभाग डॉ. अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में संभव हो पाई है।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि खड़गंवा कोल्ड चेन प्वाइंट को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (Quality Management System) के अंतर्गत सभी निर्धारित मानकों का पालन करने पर आईएसओ प्रमाणन प्रदान किया गया है। यहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुरूप टीकों का भंडारण सीएफसी मुक्त डब्ल्यूएचओ प्रमाणित उपकरणों में किया जाता है, जहां तापमान को सटीक और नियंत्रित रखा जाता है।

उन्होंने बताया कि ई-विन (eVIN) प्रणाली के माध्यम से कोल्ड चेन का तापमान और स्टॉक रीयल टाइम में अपडेट होता है, जिससे पारदर्शिता और दक्षता दोनों सुनिश्चित होती हैं। इस तकनीक की मदद से एफआईएफओ (First In First Out) और ईईएफओ (Earliest Expiry First Out) जैसी दिशानिर्देशों का पालन किया जाता है, जिससे जीरो वेस्टेज को सुनिश्चित किया जा सके और जीवन रक्षक टीकों का पूरा उपयोग हो।

संयुक्त संचालक ने बताया कि अब विभाग की टीम का लक्ष्य है कि संभागीय वैक्सीन स्टोर सहित अन्य कोल्ड चेन संस्थानों को भी मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में केंद्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रशिक्षित मानव संसाधन और एनसीसी एमआईएस सॉफ्टवेयर आधारित प्रबंधन प्रणाली की बदौलत खड़गंवा स्वास्थ्य केंद्र अब सरगुजा संभाग का आदर्श मॉडल केंद्र बन चुका है।

इस प्रमाणन से यह सुनिश्चित हुआ है कि अब संभाग में टीकों का रखरखाव अनुकूलित तापमान में, संपूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता नियंत्रण के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *