भिलाई: खुर्सीपार चौक के निकट दिनांक 20 अगस्त को शाम लगभग 05:30 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें पैदल जा रहे कुमार स्वामी (निवासी खुर्सीपार) को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर यातायात पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और घायल व्यक्ति को प्राथमिकता से सुपेला अस्पताल भिलाई पहुँचाया। चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से समय पर जीवनरक्षक सुविधा उपलब्ध कराई जा सकी।
इस दुर्घटना ने सड़क पर सुरक्षा की अनिवार्यता को रेखांकित किया। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की कि वाहन संचालन के दौरान नियमों का पालन, गति नियंत्रण और सतर्कता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
इसी दिन जिलेभर में ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ अभियान के तहत विशेष वाहन चेकिंग की गई। अभियान के दौरान नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कुल 319 प्रकरण दर्ज किए गए और ₹10,440 समन शुल्क वसूला गया। उल्लंघन के मुख्य विवरण इस प्रकार हैं:
- बिना हेलमेट चलाना – 62 प्रकरण
- थ्री सीटर (दो-पहिया वाहन पर तीन सवारी) – 35 प्रकरण
- बिना सीट बेल्ट – 20 प्रकरण
- रैश ड्राइविंग – 22 प्रकरण
यातायात पुलिस ने नागरिकों को याद दिलाया कि सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा है, और जिम्मेदार चालक ही सुरक्षित समाज की पहचान हैं।