खुर्सीपार पुलिस की बड़ी कामयाबी: 8 लाख की वाहन चोरी का खुलासा, सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर

दुर्ग | थाना खुर्सीपार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 लाख रुपए कीमत की चोरी गई टाटा योद्धा वाहन को महज 24 घंटे में बरामद कर लिया है। इस चोरी में सनटेक कंपनी के ही दो वर्कर शामिल निकले, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 जुलाई को वाहन चालक मनमोहन महतो ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी टाटा योध्दा (JH-01-FE-3630), जो प्रज्ञा लॉज के पास खड़ी थी, चोरी हो गई है। वाहन की कीमत लगभग ₹6.5 लाख आंकी गई थी।

खुर्सीपार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डबरापारा क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक उक्त वाहन को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने डबरापारा पहुंचकर दो युवकों – जलहा उरांव (23) और अमित तीडू (20) – को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि वाहन को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिव मंदिर के पास नहर किनारे छिपाया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन बरामद किया और आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपियों पर अपराध क्रमांक 146/2025 के तहत धारा 303(2), (5) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

जांच दल में शामिल अधिकारी:

  • प्र.आर. 577 रोहित यादव
  • सउनि मोतीलाल महिलवार
  • प्र.आर. 1306 जितेंद्र शुक्ला
  • आरक्षक 707 जितेंद्र धीवर

इनकी त्वरित और समर्पित कार्यवाही के कारण ही वाहन की बरामदगी संभव हो सकी और चोरी के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *