भिलाई। सुपेला पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हितग्राहियों से 14,04,000 रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मो. मकसुद को पुलिस टीम ने ओडिशा के बरगढ़ से दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ठगी की रकम में से 2,50,000 रुपये प्राप्त कर खर्च कर देने की बात कबूल की है
प्रार्थी राकेश चौसरे और अन्य हितग्राहियों – रत्ना वर्मा, रजनी मानीकपुरी, लोम सिंह पटेल, सरिता घोड़े और रमेश खंडारे – ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपीगण ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और कुल 14,04,000 रुपये की धोखाधड़ी की।
मामले की विवेचना के दौरान पहले ही आरोपी ज्योति सोनी, रेसमा खातून, शाहिद खान और राहुल राय के खिलाफ धारा 173(8) जाफौ के तहत दुर्ग न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है। वहीं मुख्य आरोपी मो. मकसुद लंबे समय से फरार था, जिसे 3 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी टीम
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, सउनि पूरण साहू, संतोष मिश्रा और आरक्षक गंभीर जाट का विशेष योगदान रहा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।