लंदन | भारत में आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर मामलों का सामना कर रहे भगोड़े उद्योगपति ललित मोदी और विजय माल्या एक बार फिर विदेश में अपनी शानो-शौकत भरी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। प्रवर्तन एजेंसियों की पहुंच से बाहर रह रहे इन दोनों नामचीन चेहरों को लंदन में खुलेआम जश्न मनाते देखा गया, जहां कानून से ज्यादा चर्चा ग्लैमर और रईसी की रही।
मौका था शराब कारोबारी विजय माल्या के 70वें जन्मदिन का। जन्मदिन भले ही 18 दिसंबर को हो, लेकिन इसका जश्न दो दिन पहले ही शुरू कर दिया गया। 16 दिसंबर की शाम पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी ने अपने लंदन स्थित आलीशान आवास पर एक भव्य समारोह की मेजबानी की, जिसमें अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की मौजूदगी ने आयोजन को और खास बना दिया।

इस निजी लेकिन हाई-प्रोफाइल समारोह की तस्वीरें मशहूर अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर जिम राइडेल ने सोशल मीडिया पर साझा कीं। तस्वीरों के सामने आते ही यह आयोजन चर्चा में आ गया। राइडेल के अनुसार, ललित मोदी ने अपने करीबी मित्र विजय माल्या के सम्मान में यह खास शाम आयोजित की थी। वायरल तस्वीरों में बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ, हॉलीवुड अभिनेता इद्रिस एल्बा और प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनोवीराज खोसला भी नजर आए।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में मेहमानों को आपस में बातचीत करते, मुस्कुराते और जश्न के माहौल का आनंद लेते देखा गया। ललित मोदी ने भी इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी में शामिल सभी मेहमानों का आभार जताया, जिसे बाद में विजय माल्या ने भी साझा किया।
कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र ने भी लोगों का ध्यान खींचा। इनविटेशन कार्ड में ललित और उनकी पत्नी रीमा की ओर से विजय माल्या के लिए ‘ग्लैमरस ईवनिंग’ का जिक्र किया गया था। खास बात यह रही कि माल्या को कार्ड में उनके पुराने ब्रांड टैगलाइन से जोड़ते हुए ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ कहा गया, जिसने एक बार फिर उनके विवादित अतीत की याद दिला दी।
गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं है जब ये दोनों भगोड़े कारोबारी साथ नजर आए हों। इससे पहले भी ललित मोदी के जन्मदिन समारोह समेत कई मौकों पर दोनों की मौजूदगी दर्ज की जा चुकी है। भारत में जहां इन पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है, वहीं विदेश में इनकी दोस्ती और जश्न की तस्वीरें बार-बार बहस और सवालों को जन्म देती रहती हैं।