भूस्खलन का कहर: कुल्लू में दो मकान मलबे में दबे, एक की मौत – रेस्क्यू जारी

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार हो रही भारी बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे जिला मुख्यालय के इनर अखाड़ा बाजार इलाके में हुए भूस्खलन से दो मकान मलबे की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक अचानक पहाड़ी से गिरे मलबे और चट्टानों ने दो घरों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। अब तक तीन लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक का शव भी मलबे से निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा गया है।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि एक महिला और पांच कश्मीरी मजदूर अब भी मलबे में दबे हुए हैं। मौके पर कुल्लू के एडीसी अश्विनी कुमार और एसडीएम निशांत कुमार मौजूद हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

इधर मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार को कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 सितंबर से बारिश में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन 9 सितंबर तक प्रदेश में मौसम के बिगड़े रहने की संभावना है।

प्रशासन ने कुल्लू समेत प्रभावित जिलों के लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

– स्थिति पर प्रशासन की नजर, रेस्क्यू जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *