
दुर्ग/भिलाई। शहर में अवैध रूप से तंबाकू युक्त हुक्का का सेवन कराए जाने की मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाते हुए 7 दुकानदारों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस दौरान पान ठेलों और डेली नीड्स की दुकानों से लगभग 7 लाख रुपये मूल्य की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, हुक्का और संबंधित अवैध सामग्री जब्त की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर 08 जुलाई को भिलाई नगर, सुपेला, मोहन नगर और स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त टीमों ने यह कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पान दुकानों और डेली नीड्स संचालकों द्वारा चोरी-छिपे तंबाकू युक्त हुक्का का सेवन करवाया जा रहा है।
कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी:
- रोहित जसवानी (34), सिंधी कॉलोनी, दुर्ग
- अंकित उपाध्याय, मैत्रीकुंज, रिसाली
- हरिश तलरेजा, नेहरू नगर, सुपेला
- कैलाश धनकुटे (43), मॉडल टाउन, स्मृतिनगर
- कैलाश बिसाई (27), कोहका, सुपेला
- लक्ष्मीकांत दुबे (53), जुनवानी, स्मृतिनगर
- लक्की चंदानी (42), कादम्बरी नगर, दुर्ग
कहां-कहां हुई कार्रवाई:
- मोहन नगर थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एसएसडी डेली नीड्स से 3.52 लाख की सामग्री जब्त
- भिलाई नगर थाना के सिविक सेंटर में गुलेरी पान ठेले से विभिन्न फ्लेवर के हुक्का तंबाकू व पार्ट्स बरामद
- सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर व कोहका इलाके
- स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में वंश पान पैलेस, कैलाश डेली नीड्स व अन्य स्थानों से हुक्का सामग्री जब्त
कानूनी कार्रवाई:
सभी आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट की धारा 4(क), 21(क) तथा धारा 94 BNSS के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपियों के पास से कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद कार्रवाई की गई।