भिलाई। दुर्ग जिले की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने जिले से गुम 303 नग मोबाइल को बरामद किया है। बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 70 लख रुपए है। पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल प्रदान किया।
जो मोबाइल मालिक किन्हीं कारणों से कंट्रोल रूम नहीं पहुंच सके थे वे एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 में आकर अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं। गुम मोबाइल के संबंध में पुलिस द्वारा मोबाइल मालिकों को सूचित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश पर विशेष टीम द्वारा 2024 से 2025 के बीच गुम हुए मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चलाकर दुर्ग भिलाई राजनांदगांव बालोद बेमेतरा एवं रायपुर से 303 नग मोबाइल को बरामद किया।
जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपए बताई गई है। जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है। इस पूरी कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और विशेष टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। इस प्रक्रिया की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने दी।