रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में तैनात रह चुके वर्तमान एसडीओपी रामानुजगंज (बलरामपुर) मोहम्मद याकूब मेनन पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक महिला ने उन पर डरा-धमकाकर रेप करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर सरगुजा महिला थाने में शून्य पर अपराध दर्ज किया गया था, जिसे बाद में केस डायरी रायपुर के टिकरापारा थाने को भेज दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने FIR दर्ज होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद याकूब मेनन पिछले चार-पांच दिनों से ड्यूटी से भी नदारद हैं।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह रायपुर के टिकरापारा इलाके में याकूब मेनन के मकान में किराए से रहती थी, उसी दौरान उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। महिला का कहना है कि रायपुर पुलिस और बलरामपुर पुलिस ने प्रारंभिक स्तर पर उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उसने सरगुजा IG को शिकायत सौंपी।
IG दीपक कुमार झा ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर केस डायरी रायपुर भेज दी गई है और आगे की जांच रायपुर पुलिस द्वारा की जाएगी।
गौरतलब है कि मोहम्मद याकूब मेनन 1998 बैच के अधिकारी हैं और अपने करियर में दंतेवाड़ा, बस्तर, राजनांदगांव व रायपुर जैसे जिलों में सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2008 में उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। फिलहाल, उन पर लगे आरोपों ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है।