शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ रुपये डूबे, TCS-M&M में भारी बिकवाली

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली का दौर देखने को मिला। सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 50 भी 25,150 के नीचे फिसल गया। इस तेज गिरावट से निवेशकों को एक ही दिन में 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा।

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

  • सेंसेक्स: 690 अंक (0.83%) गिरकर 82,500.47 पर बंद
  • निफ्टी 50: 205 अंक (0.81%) गिरकर 25,149.85 पर बंद
  • BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप: ₹468.51 लाख करोड़ से घटकर ₹464.95 लाख करोड़

किन सेक्टर्स पर दिखा असर?

  • आईटी और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली
  • निफ्टी ऑटो इंडेक्स: 2% की गिरावट
  • TCS: 3.46% टूटकर ₹3265.40 पर बंद
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M): बड़ी गिरावट में

FMCG और फार्मा सेक्टर में खरीदारी

  • HUL: लगभग 5% की तेजी
  • एक्सिस बैंक और सन फार्मा भी हरे निशान में बंद

बाजार में डर और अनिश्चितता

बाजार की मौजूदा गिरावट कई वैश्विक और घरेलू संकेतों से जुड़ी मानी जा रही है, जिनमें ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे शामिल हैं।

निवेशकों के लिए सलाह

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव आगे भी रह सकता है। ऐसे में निवेशकों को लंबी अवधि की रणनीति पर ध्यान देना चाहिए और घबराकर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *