राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से स्वतंत्रता दिवस के दिन दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी नेशनल हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश की कार में कुल 7 लोग सवार थे।
सभी इंदौर से राजनांदगांव होते हुए रायपुर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक ब्रेक लगाने से अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है।