नई दिल्ली : कानाडा स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर तीसरी बार गोलीबारी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस फायरिंग की घोषणा की।
जानकारी के मुताबिक, कैफे पर कम से कम तीन राउंड गोलियां चलीं, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोली चलने के कुछ पल बाद का दृश्य कैद है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपने पोस्ट में लिखा: “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। कैप्स कैफे में हुई तीन राउंड फायरिंग की जिम्मेदारी हम लेते हैं। आम जनता से हमारा कोई झगड़ा नहीं है। जिनसे हमारी विवाद है, वे हमसे दूरी बनाएं। अवैध काम करने वाले और धर्म के खिलाफ बोलने वाले भी सतर्क रहें। गोली कहीं से भी आ सकती है।”
यह फायरिंग कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी घटना है और इससे पहले भी इसी गैंग ने दो बार हमला कर चुके हैं।