चाकू से वार कर मासूम की जान लेने पहुँचा दरिंदा, बच्चे की चतुराई से बची जिंदगी

बिलासपुर। रविवार, 17 अगस्त 2025 को लिमतरा पहरीपारा निवासी महेश बरगाह का परिवार उस समय दहशत में आ गया जब उनके 10 वर्षीय बेटे सूर्यांश पर एक अज्ञात युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना ने पूरे गाँव को हिला कर रख दिया।

सूत्रों के अनुसार आरोपी ने खुद को “मामा” बताकर बच्चे को विश्वास में लिया और रेलवे क्रॉसिंग गतौरा के पास चॉकलेट खिलाने का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गया। जैसे ही दोनों बटाहील पुलिया के पास पहुँचे, आरोपी ने अचानक सूर्यांश का मुँह दबाकर उसकी गर्दन और पीठ पर चाकू से कई वार कर दिए।

लेकिन मासूम सूर्यांश ने असाधारण साहस और समझदारी दिखाते हुए मरने का नाटक किया और जमीन पर गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाकर उसने जोर-जोर से “बचाओ-बचाओ” चिल्लाना शुरू किया। बच्चे की चीख सुनकर राहगीर वहां पहुँच गए, जिसके बाद हमलावर घबराकर मौके से भाग निकला।

सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुँची और खून से लथपथ बच्चे को सिम्स अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों की तत्परता से फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

घटना के बाद गाँव में आक्रोश और चिंता का माहौल है। ग्रामीण लगातार सूर्यांश की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी द्वारा उपयोग की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है और हर पहलू की गहन जाँच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी पिपरसत्ती गाँव का रहने वाला हो सकता है। गाड़ी मालिक की भी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *