कोलकाता। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का विवाद थमा भी नहीं था कि अब पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया सियासी तूफ़ान उठ खड़ा हुआ है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ हिंसक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, महुआ मोइत्रा ने कहा—
“अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है, घुसपैठ जारी है और हमारी जमीनें छीनी जा रही हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए। अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते तो गलती हमारी नहीं है।”
इस कथित बयान को लेकर भाजपा ने महुआ मोइत्रा और टीएमसी पर कड़ा हमला बोला है। पश्चिम बंगाल भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि “जब महुआ मोइत्रा गृहमंत्री का सिर काटने की बात करती हैं, तो यह बंगाल की हिंसा की राजनीति और टीएमसी की निराशा को उजागर करता है।” भाजपा ने इसे राज्य की छवि धूमिल करने वाला बताया है।
गौरतलब है कि यह मामला उस समय सामने आया है जब बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने का विवाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा रहा है। उस प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन बयानबाजी अब भी जारी है।
अब महुआ मोइत्रा पर लगे इस आरोप ने सियासी पारे को और चढ़ा दिया है। हालांकि, इस पूरे विवाद पर अब तक न तो महुआ मोइत्रा और न ही तृणमूल कांग्रेस की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।