श्रीनगर। दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी उमर के एक और साथी जसीर बिलाल वाणी उर्फ दानिश को गिरफ्तार कर लिया है। जसीर पर आरोप है कि वह उमर को टेक्निकल सपोर्ट देता था। वह ड्रोन को मॉडिफाई कर उन्हें विस्फोटकों के साथ हमले के लिए तैयार करता था तथा रॉकेट बनाने की कोशिश भी कर चुका था।
NIA की यह कार्रवाई लगातार दूसरे दिन की गई है। इससे पहले एजेंसी ने उमर के सहयोगी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया था। आमिर मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला है और उस पर आरोप है कि उसने उमर के साथ मिलकर धमाके की साजिश रची थी। दिल्ली ब्लास्ट में जिस कार का उपयोग किया गया था, वह भी आमिर के नाम पर ही पंजीकृत पाई गई।
NIA ने इस हमले को दिल्ली का पहला सुसाइड अटैक माना है। जांच में सामने आया कि 10 नवंबर को उमर लाल किले के पास विस्फोटकों से भरी कार चला रहा था, जिसमें तेज धमाका हुआ और 15 लोगों की मौत हो गई।
इस मामले में NIA अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और माना जा रहा है कि उमर मॉड्यूल के अन्य सदस्यों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।