श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा और निर्णायक अभियान छेड़ दिया है। बिलावर उपखंड के कमाध नाला इलाके में स्थित घने जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इसे वर्ष 2026 की अब तक की सबसे बड़ी आतंकी कार्रवाई माना जा रहा है।
खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का संकेत मिला था। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादी इस क्षेत्र में छिपे हुए थे। शाम के समय स्थानीय लोगों ने जंगल के पास संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल जंगल के भीतर आगे बढ़े, आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ पाकर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की।
जम्मू रेंज के आईजी भीम सेन टूटी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे ऑपरेशन पर उच्च स्तर से नजर रखी जा रही है। एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा भी मौके की स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। सुरक्षाबलों ने कमाध नाला और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर ली है, ताकि आतंकियों के भागने का कोई रास्ता न बचे।
अधिकारियों के अनुसार हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और आतंकियों को निष्क्रिय करने के लिए अभियान सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है। इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और सघन तलाशी अभियान जारी है।