जशपुर। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत 30 लाख रुपए कीमत का अवैध तंबाखू गुटका ट्रक सहित जप्त किया है। आरोपी ट्रक चालक राशिद खान गुटखा को रायपुर से बोकारो झारखंड ले जा रहा था लोदान में वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया। वहीं आरोपी डिटर्जेंट पाउडर परिवहन की रसीद में गुटखा लेकर जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लाल रंग का कंटेनर ट्रक लोदान की ओर आ रहा है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध रूप से तंबाकू उत्पाद परिवहन की संभावना जताई गई थी।

पुलिस के अधिकारियों ने इसकी जानकारी एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को दी। एसएसपी के दिशा निर्देश पर मंडी बैरियर के पास मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को आता देख पुलिस ने उसे रुकवाया। जिस पर ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वाहन में डिटर्जेंट वाशिंग पाउडर है जिसे लेकर वह रायपुर से झारखंड जा रहा है साथ ही आरोपी ट्रक चालक ने एक रसीद भी पुलिस को दी।
पुलिस को संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें 100 बोरा विमल गुटखा और 20 बोरी में तंबाकू उत्पाद मिला। गुटखा के संबंध में ट्रक चालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने दी।