Dream11 पर बड़ा झटका, BCCI के साथ करार टूटा – नई चुनौतियों का दौर शुरू

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम11 के बीच हुआ करार अब समाप्त हो गया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि नए कानून लागू होने के बाद बोर्ड ड्रीम11 या अन्य ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के साथ समझौता जारी नहीं रख पाएगा।

सैकिया ने कहा, “हम जल्द ही एक नए स्पॉन्सर की तलाश करेंगे। ड्रीम11 के हटने से खाली हुए स्लॉट को भरने के लिए बीसीसीआई विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।”

एशिया कप से पहले चुनौती

9 सितंबर से यूएई में पुरुष टी20 एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में भारतीय टीम की जर्सी पर नया स्पॉन्सर तय करना बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि इस दिशा में जल्द फैसला लिया जाएगा।

358 करोड़ का करार खत्म

जुलाई 2023 में ड्रीम11 ने एड-टेक कंपनी बायजू की जगह तीन साल के लिए भारतीय टीम का लीड स्पॉन्सर बनने का करार किया था। यह करार करीब 358 करोड़ रुपये का था। ड्रीम11 पहले भी आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर रह चुका है।

नए कानून का असर

हाल ही में पारित हुए ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन) विधेयक 2025 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही ड्रीम11 ने अपने प्लेटफॉर्म पर सभी पैसे आधारित गेमिंग प्रतियोगिताओं को बंद करने की घोषणा कर दी थी। इसी कारण बीसीसीआई के साथ उसका करार भी खत्म हो गया।

आगे की राह

ड्रीम11 के हटने से बीसीसीआई को नया स्पॉन्सर तलाशने में तेजी लानी होगी। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय क्रिकेट का नया लीड पार्टनर कौन बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *