कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बोनगांव में आयोजित जनसभा में चुनाव आयोग और बीजेपी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब तटस्थ नहीं रहा और इसे उन्होंने “बीजेपी कमीशन” करार दिया।
ममता ने हाल ही में लागू की जा रही SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया और इसे भविष्य में मतदाताओं के लिए “आपदा” करार दिया। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर BJP बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी, तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी।”
सीएम ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर हाल ही के दो चुनाव संबंधी निर्देशों पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। ममता ने कहा कि SIR के बाद जब मतदाता सूची का मसौदा जारी होगा, तब लोग चुनाव आयोग और बीजेपी द्वारा उत्पन्न “आपदा” का अहसास करेंगे।
ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि बिहार चुनाव के नतीजे SIR प्रक्रिया का परिणाम हैं और विपक्ष ने बीजेपी की चाल को भांप नहीं पाया। उन्होंने दोहराया कि अगर SIR प्रक्रिया दो-तीन साल में लागू होती है, तो उनकी सरकार इसे हर संभव संसाधन के साथ समर्थन देगी।
बीजेपी ने भी पलटवार किया। बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि SIR पूरे भारत में लागू है और बंगाल में ममता इस मुद्दे पर अनावश्यक शोर मचा रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्तमान वोटर सूची के आधार पर ममता की योजना अब संभव नहीं है।
ममता ने अपने पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आश्चर्य जताया कि क्या यह कदम किसी राजनीतिक दल की मदद के लिए उठाया जा रहा है।